इस कूलर को लगाएंगे गरमी में, तो डेंगू के मच्छर कभी नहीं आएंगे घर में
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बृहस्पतिवार को शहरी क्षेत्र में पर्यावरण हितैषी, लार्वा व मच्छर प्रतिरोधक अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत डेंगू मुक्त कूलर लोगों के समक्ष प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर निगमायुक्त पीके गुप्ता ने कहा कि यह कूलर राष्ट्रीय संक्रामक रोग नियंत्रण केंद्र ने विकसित किया है। मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए कूलर के वाटर टैंक के ऊपर एक जाली लगाई गई हैं।
इसके अलावा अगैव अमेरिकाना नामक पौधे का उपयोग करके भी लार्वा को मच्छर बनने से रोका जा सकता है। इस पौधे के पत्तों का अर्क निकाल कर एक निश्चित मात्रा में कूलर की टंकी डाला जाता है और पांच से आठ घंटों के भीतर लार्वा नष्ट हो जाता है।
No comments:
Post a Comment